Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लगातार विवादों और सुर्खियों में रहने वाले पीबीएम को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। आए दिन पीबीएम में बधाई के नाम पर पैसे,जांच बाहर करवाने को लेकर विवाद तो होते ही रहते है लेकिन इस बार खुद को डॉक्टर बताकर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। पीबीएम के मेडिसिन विभाग के एच वार्ड में भर्ती 65 वर्षीय अड़तालाराम के साथ मंगलवार को यह वाकया हुआ।


एक व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर बताकर मरीज को ट्रांसफर सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में कराने की बात कही। उसे कहा कि वहां अच्छा इलाज होगा। बेड भी अच्छे हैं। उस व्यक्ति ने ट्रांसफर कराने के नाम पर तीन हजार रुपए मांगे। मरीज उसके बहकावे में आ गया और रुपए उसे ऑन लाइन ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद वह व्यक्ति नदारद हो गया। मरीज काफी देर तक उसका इंतजार करता रहा। वार्ड में मौजूद समाज सेवी करण सिंह को उसने वाकया बताया।
करण सिंह उसे पीबीएम अधीक्षक के पास ले गए। अधीक्षक ने उस नंबर पर बात की जिसे रुपए भेजे गए थे, लेकिन वह आदमी फर्जी निकला। अधीक्षक ने कहा कि पीबीएम में कोई डॉक्टर, स्टाफ ऐसा नहीं करता। पीडि़त ने इसकी शिकायत थाने पर की है।






