delhi high court राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। दिल्ली हाईकोर्ट के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद हाईकोर्ट में हड़कंप मच गया। बम की धमकी भरा मेल भेजा गया। शुक्रवार सुबह दिल्ली भेजे ईमेल में कोर्ट रूम में 3 बम रखे जाने का जिक्र था।
धमकी में कहा गया कि शुक्रवार दोपहर की नमाज के पहले कैंपस को खाली कर दें। वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम की धमकी के ईमेल के बाद खाली कराया गया है। वकील, जजों और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया है। सभी कोर्ट रूम की तलाशी जा रही है। यहां बम स्क्वॉड की टीम पहुंची हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट में भेजे ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा है कि पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत, जज रूम/कोर्ट परिसर में 3 बम रखे गए हैं। दोपहर 2 बजे तक खाली कर दें।
इनके अलावा पटना में भी 11 सितंबर दी दोपहर पाकिस्तानी ङ्ग हैंडल से बम ब्लॉस्ट की धमकी वाला ईमेल भेज गया था। इसमें कहा गया था कि शुक्रवार को सार्वजनिक स्थानों पर बम ब्लॉस्ट किए जाएंगे।