Acb action राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एसीबी की टीम ने बीकानेर में कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को टे्रप किया है। यह कार्रवाई एसीबी के एएसपी आशीष के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने गंगाशहर मेंं की है। जहां पर मारपीट से जुड़े एक मामले में रिश्वत ले रहे एएसआई अरूण मिश्रा को एसीबी ने ट्रेप किया है। जानकारी के अनुसार एसीबी ने अरूणा मिश्रा को दस हजार के साथ दबोचा है। बताया जा रहा है कि एक मामले में राहत के लिए 50 हजार रूपए में बात हुई और 10 हजार में बात तय हुई। जिसके बाद परिवादी ने एसीबी को इसकी सूचना दी। एसीबी ने परिवादी की सूचना का सत्यापन करवाया और आज टे्रप की कार्रवाई की है।
