Bikaner News राजस्थान 1sst न्यूज,बीकानेर। शादी की बातों फसाकर युवती का भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बध्ंा में गंगाशहर पुलिस थाने में युवती के पिता ने जगदीश टाक,किशोर टाक,मीना टाक,आरती,आनंद,मनसुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 8 सितंबर की रात को आरोपी उसकी बहला फुसलाकर भगा ले गए। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी बेटी को शादी करवाने की बातों में फसाया। जिसके बाद आरोपी उसे भगा ले गए। परिवादी ने बताया कि उसकी बेटी घर से एक सोने की रखडी़,सोने की चुडिय़ा,सोने का हार,कान के झुमके,चांदी की पाजेब,एक लाख अस्सी हजार रूपए नकदी उसकी बेटी आरोपियों के कहने पर चोरी कर ले गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
शादी का प्रलोभन देकर युवती को भगा ले गए,युवती पर गहने और नकदी चोरी का आरोप-Bikaner News
