Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मारवाड़ी गु्रप और स्व. गंगादास मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा शाकद्वीपीय समाज के लिए बीकानेर में स्थानीय सेवगो की बगीची भवन में दिनांक 12 सितंबर से शुरू होगी। आयोजन समिति के राजेश शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता पुरुष ओर महिला वर्ग के अलग अलग गु्रप में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के सभी मैच शाम को 7 बजे बाद आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में कैरम 140 पुरुष वर्ग में ओर 40 से अधिक महिला वर्ग में भागीदारी ले रहे है। वहीं चैस में पुरुष वर्ग में 50 ओर महिला वर्ग में 20 से अधिक ने भागीदारी ली है। इस प्रतियोगिता में समाज के लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है।
