apple iphone 17 launch in india राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। आईफोन का क्रेज देखते ही बनता है। हर वर्ष आईफोन नई सीरीज लांच करता है। आज रात भारतीय समयानुसार साढ़े दस बजे आईफोन आईफोन-17 की सीरीज लाँच करने जा रहा है। जिसको लेकर दुनियाभर में उत्साह है। लोग लाँच होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बार सबसे ज्यादा बदलाव प्रो और प्रो मैक्स में देखने को मिल सकते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फोन में कैमरा, डिज़ाइन और चिपसेट लेवल पर बड़े अपग्रेड होंगे।
डिज़ाइन और डिस्प्ले अपग्रेड
आईफोन 17 के प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। वहीं, प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। फोन थोड़े मोटे हो सकते हैं क्योंकि इनमें बड़ी बैटरी फिट की जा सकती है। सबसे बड़ा बदलाव होगा बैक डिज़ाइन में। एप्पल टाइटेनियम फ्रेम छोड़कर हाफ-ग्लास और हाफ-एल्यूमिनियम बॉडी ला सकता है। कैमरा मॉड्यूल भी पहली बार हॉरिजॉन्टल रेक्टेंगुलर डिज़ाइन में आ सकता है।
टेलीफोटो लेंस-अब 48 मेगा पिक्सल सेंसर मिलने की उम्मीद, जिससे तीनों कैमरे (वाइड, अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो) 48 मेगा पिक्सल होंगे।
ऑप्टिलक जूम की बात करें तो प्रो में 3.5& और प्रो मैक्स में 8& तक ज़ूम हो सकता है। इस बार सभी 2025 आईफोन में 24 मेगा पिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पहली बार वापर चैंबर कूलिंग सिस्टम मिल सकता है जो गेमिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान हीटिंग को कंट्रोल करेगा.
प्रो मैक्स में 5,000 एमएच बैटरी हो सकती है जो अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। जानकारी के अनुसार, आईफोन 17 प्रो की शुरुआती कीमत $1,099 यूएस डॉलर हो सकती है जबकि प्रो मैक्स की 1,199 पर ही रह सकता है। वहीं, भारत में आईफोन 17 प्रो की कीमत लगभग 1.30 लाख और प्रो मैक्स की कीमत करीब 1,44,900 रहने का अनुमान है।