राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बेटा नहीं होने से मानसिक रूप से परेशान विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के राजीव नगर एमपी कॉलोनी में 22 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे के आसपास की है।
इस सम्बंध में कमल मीणा ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसकी 33 वर्षीय बेटी सुमन जो कि बेटा नहीं होने से परेशान हो गयी थी,जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सिजके चलते 22 अगस्त की सुबह उसने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।