Tariff News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति अपने अजीबोगरीब बयानों और निर्णयों का लेकर चर्चाओं में रहते है। फिर चाहे वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर रूकवाने के लिए दिए गए बयान हो या फिर हाल ही टैफिर का मामला। ट्रंप ने करीब 25 बार भारत-पाक के बीच सीजफायर को लेकर बयान दिए थे। अब एक बार फिर ट्रंप टैरिफ बढ़ाने को लेकर अपने बयान बदल रहे है। कुछ दिनों पूर्व भारत पर 1 अगस्त से टैरिफ लगाने का आदेश दिया।
जिसके बाद 31 जुलाई को टैरिफ लगाने का निर्णय 9 दिनों के लिए टाल दिया गया। जिसके बाद एक बार फिर ट्रंप ने टैरिफ को लेकर नई धमकी दी है। टं्रप ने कहा कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसे खुले बाजार में मुनाफे के साथ बेच रहा है। ट्रम्प ने कहा कि भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि रूस के हमले से यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इस वजह मैं भारत पर लगने वाले टैरिफ में भारी इजाफा करूंगा।
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत ने अमेरिकी दबाव और कीमत बढऩे की वजह से रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है। हालांकि, इन दावों को खारिज करते हुए एक मीडिया संस्थान ने कहा था कि भारतीय कंपनियां अभी भी रूस से तेल खरीद रही हैं।