Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अचानक तबीयत खराब हो जाने से युवा व्यापारी की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर में 2 अगस्त की शाम की है। इस सम्बंध में मृतक के छोटे भाई मुलाराम पुत्र हड़मानराम ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि 2 अगस्त की शाम को उसके बड़े भाई पुरखाराम की अचानक तबीयत खराब हो गयी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पुरखाराम कस्बे का उभरता हुआ अच्छा व्यापारी था। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।