Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्कूल के लिए निकले नाबालिग बच्चे के गायब हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नाबालिग के पिता ने अज्ञात पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 28 जुलाई की सुबह 7 बजे की है।


इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा सुबह 7 बजे स्कूल जाने का बोलकर निकला था लेकिन स्कूल नहंी पहुंचा। परिवादी ने बताया कि हमने अपने स्तर पर खोजबीन भी की लेकिन कहीं नहीं मिला। परिवादी ने आंशका जताई है कि उसके बेटे को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






