Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते हालात तेजी से बदल रहे है। कई जिलों में अब हालात बाढ़ जैसे हो गए है। लगातार हो रही बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मंगलवार को भी 3 जिलों में रेड, 5 में ऑरेंज और 19 में येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है। इनमें खैरथल-तिजारा, झालावाड़, कोटा, चित्तौडग़ढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, सलूम्बर, बांसवाड़ा शामिल हैं।
संभावना जताई है कि तेज बारिश के दौर से 1 अगस्त के बाद ही राहत मिल सकती है। इधर सोमवार को कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, पाली, झालावाड़, जयपुर सहित कई जिलों मूसलाधार बारिश हुई। यहां बाढ़ जैसे हालात दिखाई दिए। अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत भी हो गई। वहीं, लगातार बरसात से नदियां उफान पर हैं। चंबल, कालीसिंध, बनास नदी पर बने बांधों के गेट खोल दिए हैं।
आज भरतपुर,धौलपुर,करौली में भारी बारिश का रेड अलर्ट,अलवर,दौसा,सवाई माधोपुर,कोटा,बारां में बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो झालावाड़,बूंदी,टोंक,अजमेर,नागौर,जयपुर,सीकर,झुझुनूं,चुरू,हनुमानगढ़,गंगानगर,भीलवाड़ा,पाली,चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़,डुंगरपुर,बांसवाड़ा,उदयपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।