Accident News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नेशनल हाईवे 11 पर आमने-सामने दो कारों की भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। हादसे में तीन महिलाओं सहित सात लोग घायल हुए है। हादसा चुरू के रतनगढ़ के पास नेशनल हाईवे पर बीरमसर के पास हुआ है। जहां पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में सात लोग घायल हो गए। हादसे में पीलीबंगा निवासी मनोज लोहार की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रतनगढ़ पुलिस जालान अस्पताल पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई। जानकारी के अनुसार एक कार में रावतसर से पांच लोग सवार होकर जयपुर जा रहे थे। दूसरी कार में सवार लोग झुंझुनूं से रुणिचा की तरफ जा रहे थे। बीरमसर के पास ओवरटेक करते समय दोनों कारों की भिड़ंत हो गई। अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज जालान अस्पताल में चल रहा है।