Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में बढ़ती वाहन चोरियों के खिलाफ पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशों पर यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने वाहन चोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मांगीलाल उर्फ राकेश और दीपक को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो चोरी की बोलेरो कैंपर बरामद की गयी है।
पुलिस ने अनुसार दोनो शातिर किस्म के आदतन अपराधी है। दोनो के खिलाफ विभिन्न थानों में 32-32 अभियोज पंजीबद्ध है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया मांगीलाल डूंगरगढ़ का एचएस और दीपक कोटगेट थाने का एचएस है। जिनके विरूद्ध हत्या,हत्या का प्रयास,लूट,चोरी,वाहन चोरी जैसे करीब 32-32 मामले दर्ज है।
इस तरीके से देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार दोनो वाहनों की रैकी कर रात के समय में वाहन चोरी को अंजाम देते थे। दोनो मास्टर की और ईसीएम के जरिये वाहन का लॉक व सेंसर हटाने में माहिर है। दोनो से आने वाले दिनों में पुछताछ में कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है। दोनो के पास से जब्त की गई बोलेरो आरजे 48 और आरजे 07 नंबर की है।