Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तीसरी मंजिल से फिसल कर गिरने से एक युवती की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां तिलक नगर क्षेत्र में लाइब्रेरी में पढऩे वाली युवती सीढिय़ों से नीचे उतर रही थी।
इसी दौरान अचानक से पैर फिसल गया और युवती सिर के बल गयी। युवती के गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। जो आज दोपहर में लाइब्रेरी से नीचे उतरते समय गिर गयी। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।