राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज इस दौड़ भाग की जिंदगी मे सभी लोग व्यस्त है लेकिन इसी व्यस्तता मे अगर हम अपने स्कूली दोस्तों के साथ अगर एक पुरा दिन जीने को मिल जाए तो क्या कहना। इसी कड़ी मे हम सभी बी के स्कूल ( बेध कन्हैया लाल ड़ागा स्कुल ) 2004 बैच के दोस्तों ने एक दिन साथ बिताने का कार्यक्रम रखा और 20 जुलाई 2025 को 21 साल बाद सभी मिलने का कार्यक्रम रखा।
जिसमे मित्रगण गिरिराज आचार्य, रवि कुमार व्यास, कपिल श्रीमाली, रमाकांत श्रीमाली,श्रीकांत श्रीमाली, युवराज राव, हितेश शर्मा, पवन सारस्वत, लक्ष्मी नारायण व्यास, शरद पांडे, यतिंद्र बिस्सा, दुर्गेश तंवर, गिरिराज रंगा, गोपाल चुरा, सचिन जोशी, गिरिराज व्यास, किशोर स्वामी, चन्दन डागा, श्याम तापडिय़ा, श्याम सोनी, नरोतम रंगा, मनोज रंगा, महेश डागा ने अपनी भागीदारी निभायी । सभी दोस्तों ने भगवान पूनरासर मे धोक लगाई और तेजागार्डन मे अपने स्नेह मिलन को सम्पूर्ण किया और सभी सदस्यों ने आगामी मास मे एक और आयोजन की घोषणा की है। जिसमे भगवान महादेव का सहस्त्र घट अभिषेक और प्रसादी का भी आयोजन किया जायेगा।