Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस का लगातार एक्शन जारी है। लगातार अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में नोखा पुलिस टीम ने एसपी कावेन्द्र सागर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशङ्क्षसह सांदू के निर्देशों व वृताधिकारी हिमांशु शर्मा के सुपरविजन और थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गाडिय़ों से लोहे के बंपर जब्त किए है।
इस सम्बंध में थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अनेक वाहनों के आगे लोहे के भारी भरकम गाटर लगे हुए मिले जो कि यातायात नियमों का उल्लघंटन होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं का भी कारण है।
स्वामी ने बताया कि ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 80 गाडिय़ों से आगे लगे लोहे के गाटर जब्त किए है। जो कि काफी भारी भरकम भी है। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
थानाधिकारी अमित स्वामी ने आमजन से अपील कि है कि अपने वाहनों पर अनाधिकृत रूप से कोई भी अतिरिक्त गाटर या उपकरण ना लगाएं,जिससे दूसरों की सुरक्षा में खतरा उत्पन्न हो।