Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कार सहित दो युवकों के नहर में गिरने की खबर सामने आयी है। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी। घटना छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के आईजीएनपी नहर मुख्य नगर के 647 आरडी के पास 17 जुलाई की है। इस सम्बंध में श्रवणराम पुत्र अमरूराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसका बेटा तुलछाराम और उसका एक साथी कार से नहर के पट्टे से जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी। जिससे उसके बेटे तुलछाराम की मौत हो गयी। वहीं उसका दोस्त तैरकर बाहर आ गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।