Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक-युवती के लिव इन में रहने को लेकर युवक के भाई का अपहरण करने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में कोलायत पुलिस थाने में दियातरा निवासी अशोक ने बाबुलाल,नेमाराम,नरेन्द्र,मुलतानाराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना दियातरा में 13 जुलाई की शाम की है।


इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसने 12 जुलाई को बाबुलाल की बेटी के साथ लिवइन मे रहने का फैसला किया। जिसमें युवक और युवती दोनो सहमत थे लेकिन घरवालें सहमत नहीं थे। जिसके चलते 13 जुलाई की शाम को परिवादी का भाई मनोज बाजार में बैठा था। इसी दौरान आरोपी गाड़ी लेकर आए और उसके साथ भाई के साथ मारपीट की और बोलेरो गाड़ी में डालकर ले गए और साथ में उसकी बाइक भी ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






