राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पालतू कुतने के काटने की शिकायत करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में मलकीसर निवासी रामरतन नायक ने हरिङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पीपेरा रास्ते पर 30 जून की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी के पास पालतू कुता है। पालतू कुते ने उसे काट लिया तो आरोपी को शिकायत की। जिसके चलते आरोपी आग बबूला हो गया और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।