You are currently viewing नयाशहर: फिर सामने आई बड़ी वारदात,सूने मकान से 70 लाख के गहने किए पार-Bikaner News 

नयाशहर: फिर सामने आई बड़ी वारदात,सूने मकान से 70 लाख के गहने किए पार-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सूने मकान में सेंधमारी कर चोरों द्वारा 70 लाख के जेवरात चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलेानी की है। इस सम्बंध में गोपीनाथ भवन के पास रहने वाले अरूण लखोटिया ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार उसके मुरलीधर व्यास नगर स्थित मकान में चोरी हुई है। 9 जुलाई की रात अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर चोरी की है।

 

मुख्य दरवाजे के ताले तोड़कर अंदर घुसे इन चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर पार कर लिए। इसमें महिलाओं से जुड़े गहने ज्यादा थे, जो एक ही जगह रखे हुए थे। चोर सभी गहने लेकर फरार हो गए। एफ सेक्टर में 518 नंबर मकन में चोरी की ये घटना हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नौ व दस जुलाई के बीच की रात को चोरी हुई है।

 

चोर दस तौले का फुल सेट, कान के आभूषण चार जोड़ी, अंगूठी छह नग, चैन दो नग, अंगूठी पुरुष दो नग, मुढिया चुड़ी चार नगर, माथे का बोर दो नग, कंगन एक नग, सोने का कड़ा चांदी का सामान भी ले गए। चांदी के समान में प्याला, गिलास, पूजा की प्लेट, पायल की जोड़ी आदि सामान शामिल है। इन सभी की कीमत करीब सत्तर लाख रुपए आंकी गई है।घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच एएसआई भरोसीलाल को सौंपी गई है।