You are currently viewing बारिश से खिले चेहरे,KEM रोड पर नहर सा नजारा,देखे वीडियो-Bikaner News

बारिश से खिले चेहरे,KEM रोड पर नहर सा नजारा,देखे वीडियो-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर में आज दोपहर को तेज बारिश हुई। इस बारिश में शहर के लोग आनंद लेते दिखे और चेहरे पर रौनक आ गई। हर कोई बारिश में नहाने में मस्त दिखा। वही शहर की सड़के एक बार फिर पानी से लबालब हो गई। काफ़ी देर तक आमजन बारिश रुकने का इंतज़ार करता दिखा। दूसरी तरफ़ सूरसागर एक बार फिर जानलेवा सा होता दिखा। जहाँ बीते दिनों हुई बारिश के पानी की ठीक व्यवस्था होने से पहले आज फिर बारिश में सड़को पर पानी ही पानी दिखा।

 

सुरसागर और जूनागढ़ क़िले के आसपास पानी से स्थानीय लोग खासे परेशान से दिखे।  सामाजिक कार्यकर्ता युवराज ने बताया की बारिश थमने के बाद भी मौके पर अधिकारी अभी तक नहीं आए और लोग सूरसागर में जा रहे हैं ऐसे में ये कभी भी मौत का कुवां सा बन सकता है। वही KEM रोड पर नहर सा नजारा दिखा। लोग अपनी बाइक को पकड़े खड़े रहे,की कही गाड़ी बह ना जाए।