13 से बीकानेर में होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता-sports news 

sports news राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राज्य स्तरीय ब्रेंच प्रेस क्लासिक पुरुष आमंत्रण प्रतियोगिता आगामी13 जुलाई को ओझा सत्संग भवन भाग नं 2 में आयोजित की जायेगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए आयोजक आशीष व्यास ने बताया खेलेगा राजस्थान तो बढ़ेगा राजस्थान तथा नशा मुक्त युवा की थीम पर आधारित चार कैटेगरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के तीन सौ के क रीब प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसमें राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रिंस जिम बीकानेर द्वारा आयोजित हो रही प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रिंस ऑफ राजस्थान टाइटस से नवाजा जाएगा। स्ट्रांग मैन सब जूनियर,जूनियर,मास्टर को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार व स्ट्रांग मैन सीनियर में 11000 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। सत्यनारायण व्यास ने प्रतिभागी प्रतियोगिता शुल्क 500 रुपये देकर शामिल हो सकता है। आयोजन के समय तकनीकी सहायता के राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ उदयपुर रहेगा। सभी खिलाडिय़ों के रहने व खाने की व्यवस्था ओझा सत्संग भवन भाग एक व निर्णायकों की व्यवस्था बाहेती भवन में की जायेगी।
ट्रांफियों-मैडल्स का किया लोकार्पण
प्रेस वार्ता के दौरान विजेताओं को दी जाने वाली ट्रांफियों व मैडल्स का लोकार्पण भी किया गया। आयोजन से जुड़े सुशील व्यास ने बताया कि विजेताओं को व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे। सभी प्रतियोगियों को मैडल,शेकर व गिफ्ट हैम्पर दिया जायेगा। इस दौरान उन्हें बैग व बोतल भी दी जाएगी। इस मौके पर सुशील व्यास, सुनील व्यास, कोच सत्यानारायण,रोहित जोशी,हंसराज किराडू, मनमोहन व्यास, गोरी शंकर स्वामी,दाउलाल व्यास,श्रीकांत बिस्सा मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!