Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। रसोई गैस कनेक्शन को लेकर अब सख्ती की तैयारी की जा रही है। ऐसे में लापरवाही महंगी पड़ सकती है और कनेक्शन बंद तक हो सकता है। रसोई गैस कनेक्शनों पर पेट्रोलियम कंपनियों ने ई-केवाईसी को लेकर सख्ती कर दी है। इस सख्ती से यदि कोई उपभोक्ता ई-केवाईसी नहीं कराता है तो उस पर सख्ती तय है। हालांकि इसके लिए फिलहाल अंतिम तिथि तय नहीं की गई है, लेकिन कंपनियां इसी माह के अंत तक ऐसा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के घर री-फिल कराने की व्यवस्था रोक सकती है।
राज्य की 1400 गैस एजेंसियों से जुड़े ऐसे उपभोक्ता जो या तो नियमित नहीं हैं, जिनके नाम एक से अधिक कनेक्शन हैं अथवा बोगस कनेक्शन, ऐसे कनेक्शनों पर लगाम लगाने के लिए ई-केवाईसी कराई जा रही है। यानी घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह सख्ती की जा रही है।
केवाईसी नहीं तो यह कार्रवाई भी संभव
ई-केवाईसी नहीं होने की स्थिति में सिलेंडर डिलीवरी पर अस्थाई रोक भी लगाई जा सकती है।
फर्जी दस्तावेजों से पाए गए कनेक्शन पर तेल कंपनी की और से कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
रसोई में गैस सिलेंडर संबंधी दुर्घटना की स्थिति में उपभोक्ता का इंश्योरेंस क्लेम भी रुक सकता है।
ई-केवाईसी नहीं तो बंद हो सकता है कनेक्शन
कंपनियों की ओर से सभी गैस एजेंसियों को कहा गया है कि वे प्रत्येक उपभोक्ता की ई-केवाईसी करें। इसे लेकर चल रहे अभियान में यदि कोई उपभोक्ता ऐसा नहीं करता है तो माना जाएगा कि ऐसा कनेक्शन बोगस है। उसे बंद किया जा सकेगा। इससे गैस की कालाबाजारी, घरेलू गैस के व्यवसायिक उपभोग और सब्सिडी के अपात्र लाभ हो रहे दुरुपयोग पर रोक लग सकेगी।