Weather riport राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान में जमकर इन्द्र देवता मेहरबान है और कई जिलों में सामान्य से कहीं अधिक बारिश अब तक हो चुकी है। वहंी पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में अब भी बारिश का इंतजार किया जा रहा है। मुख्यत बीकानेर संभाग में बादलों की आवाजाही तो जारी है लेकिन इन्द्र देवता मेहरबान नहंी हो रहे हैं। जिसके चलते हर कोई गर्मी से परेशान है।
रविवार को भी 29 जिलों मे अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, शनिवार को सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, नागौर, जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में 2 से 9 इंच तक पानी बरसा। डूबने से मां-बेटे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। यहां जिला कलेक्ट्रेट तक पानी भर गया। वहीं, सीकर में विधायक के घर में पानी घुस गया।
पूर्वी राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों में पानी आ रहा है। इस कारण कोटा बैराज और कालीसिंध बांध से पानी छोड़ा गया। बीसलपुर बांध में भी लगातार पानी आ रहा है, जिससे बांध का गेज बढ़कर 313.74 आरएल मीटर तक पहुंच गया। आज जैसलमेर,बीकानेर,गंगानगर,हनुमानगढ़ को छोड़कर शेष संपूर्ण राजस्थान में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।