Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन के पास पेड़ पर व्यक्ति का शव लटकते हुए मिलने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद एकबारगी आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्ेलेटफॉर्म नंबर 6 के पास स्थित एक नाले के ऊपर पेड़ पर व्यक्ति का शव लटकता हुआ मिला है। आसपास के लोगों की सूचना पर सामाजिक संगठनों से जुड़े सेवादार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
