You are currently viewing सुहाना हुआ मौसम लेकिन मंगलवार को लेकर विभाग ने किया ये अलर्ट जारी-Weather report 

सुहाना हुआ मौसम लेकिन मंगलवार को लेकर विभाग ने किया ये अलर्ट जारी-Weather report 

Weather report राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोमवार की दोपहर के बाद शहर में मौसम ने पलटी मारी और मौसम सुहाना हो गया। जिसके चलते ठंडी हवाएं चलने लगी और शाम होते-होते हल्की रिमझिम शुरू हुई और देर रात तक जमकर इन्द्र देवता मेहरबान होते रहें। जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया। जिसके चलते पारा कई डिग्री तक गिरा है। वहीं मंगलवार की सुबह भी मौसम सुहाना के साथ शुरू हुई है। मंगलवार को प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 10 जिलों में येलो अलर्ट है।

 

4, 5 और 6 जून को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सोमवार को जयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, भरतपुर, झुंझुनूं और श्रीगंगानगर में दोपहर बाद बारिश हुई। कई जगह तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। आज 3 जून को बीकानेर,गंगानगर,हनुमानगढ़,चुरू,झुझुनूं,सीकर,जयपुर,अलवर,सवाई माधोपुर,टोंक,अजमेर,नागौर,जोधपुर,पाली,भीलवाड़ा,बूंदी,कोटा,बारां,झालावाड़,चितौडगढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दौसा,भरतपुर,धौलपुर,करौली,सिरोही,जालोर,उदयपुर,डूंगरपुर,बांसवाड़ा,प्रतापगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।