चारा खाली करने गया युवक खुद चारो में दबा,घंटो बाद मिला शव





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जामसर पुलिस थाना क्षेत्र के खारा की है। जहां पर औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में रविवार को दिल दहला देने वाले हादसे में युवक की मौत चारे में दबने से हो गयी। घंटो तक फैक्ट्री के कर्मचारी युवक को ढूंढ़ते रहें लेकिन कहीं नहीं मिला और बाद में चारा खाली करते समय युवक का शव चारे में दबा मिला।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

दरअसल झुंझुनूं जिले के मनोहरपुरा निवासी लोकेश खारा की धनेश्वरी फायर वुड्स फैक्ट्री में ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्यरत था। रविवार को वह मूंगफली का चारा लेकर फैक्ट्री पहुंचा और ट्रॉली को खाली करने की तैयारी करने लगा। वह जैसे ही ट्रॉली का पिछला तिरपाल खोलने गया, अचानक भारी मात्रा में चारा उसके ऊपर गिर गया और वह उसमें दब गया।

 

जब काफी देर तक ट्रॉली खाली नहीं हुई, तो फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। मालिक और कर्मचारी लोकेश को ढूंढ़ते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ट्रैक्टर मालिक पप्पूराम को बुलाया गया, जिसने युवक के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई।

 

शाम को जब चारा लोडर से हटाया जा रहा था, तभी उसमें से एक हाथ बाहर नजर आया। सभी सकते में आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस पहुंची, तो चारे के नीचे से लोकेश का शव मिला, चेहरा गमछे से ढंका हुआ था। शुरुआत में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। जिसके बाद सीसीटीव खंगाले गए तो घटना की सच्चाई सामने आयी। सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई रोहित की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!