You are currently viewing पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी,यहां देखें तुरंंत रिजल्ट-board result 2025

पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी,यहां देखें तुरंंत रिजल्ट-board result 2025

board result 2025
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 12वीं,8वीं और दसवी के बाद आज 5वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। राजस्थान में शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट 97.47 प्रतिशत रहा। इसमें छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्रों का परिणाम 97.29 प्रतिशत जबकि छात्राओं का 97.66 प्रतिशत रहा। दोपहर 12:30 बजे जयपुर के शिक्षा संकुल में रिजल्ट घोषित किया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। परीक्षा में कुल 13 लाख 30 हजार 190 स्टूडेंट्स बैठे थे। इनमें से 12 लाख 96 हजार 495 स्टूडेंट्स पास हुए। । पिछले साल परिणाम 97. 06 प्रतिशत रहा था। पांचवीं बोर्ड में किसी स्टूडेंट को फेल नहीं किया गया है। 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम देना होगा।  indiareulst.in

rajshaladarpan.rajasthan.gov.in