You are currently viewing फिर आया धमकी भरा ईमेल,दो बजे तक कोर्ट को उड़ाने की धमकी-Rajasthan News

फिर आया धमकी भरा ईमेल,दो बजे तक कोर्ट को उड़ाने की धमकी-Rajasthan News

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से लगातार ईमेल के जरिये के जरिये धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। कभी कलेक्ट्रेट को तो कभी खेल परिषद के सचिव को ईमेल के जरिये धमकी दी जा रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर राजधानी में धमाका करने की धमकी मिली है। इस बार जयपुर के 2 कोर्ट में बम ब्लास्ट की धमकी मिली है। इनमें एक जयपुर मेट्रो कोर्ट व एक फैमिली कोर्ट है। धमकी भरे ई-मेल के बाद हड़कंप मच गया है। मेल में आज दोपहर 2 बजे तक 3 आईडी से धमाके करने की जानकारी है। मेल भेजने वाले ने खुद को पूर्व नक्सली बताया है। सुबह मेल मिलने के बाद पूरे परिसर को खाली कराया गया है। मौके पर पहुंचे बम और डॉग स्क्वॉयड ने तलाशी शुरू की।
जयपुर मेट्रो कोर्ट में करीब एक घंटे तक सर्च करने के बाद परिसर को सेफ बताया है। वहीं, फैमिली कोर्ट ज्योति नगर में सर्च जारी है। जयपुर मेट्रो कोर्ट (प्रथम) के जज पवन कुमार ने पुलिस कमिश्नर को धमकी भरे ई-मेल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ई-मेल 29 मई को सुबह 4.49 बजे मिला।
लेकिन कोर्ट बंद होने के कारण 30 मई को सुबह करीब 8.15 बजे ई-मेल देखा था। इसी ई-मेल में ज्योति नगर फैमिली कोर्ट में में भी ब्लास्ट की जानकारी है।