You are currently viewing मॉक ड्रिल को लेकर आई बड़ी अपडेट,केन्द्र ने दिए राज्य सरकार को निर्देश

मॉक ड्रिल को लेकर आई बड़ी अपडेट,केन्द्र ने दिए राज्य सरकार को निर्देश

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन सिंदूर के समय की गई मॉक ड्रिल के बाद कल गुरूवार को तय की गई मॉक ड्रिल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है। ऑपरेशन शील्ड के तहत राजस्थान में 29 मई को होने वाली मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को स्थगित कर दिया गया है। केंद्र के फैसले के बाद राज्य सरकार ने मॉक ड्रिल स्थगित की है। अब मॉक ड्रिल बाद में होगी, जिसकी तारीख की घोषणा केंद्र अलग से करेगा।

 

इससे पहले केंद्र ने हवाई हमले के दौरान सुरक्षा उपायों और इमरजेंसी व्यवस्थाओं को जांचने के लिए गुरुवार को मॉक ड्रिल के निर्देश दिए थे। इस पर गृह विभाग ने सभी 41 जिलों को मॉकड्रिल के निर्देश दिए थे।
इन निर्देशों के अनुसार एक जिले में एक ही लोकेशन पर मॉक ड्रिल होनी थी।