You are currently viewing एक दोस्त के गम में दूसरे दोस्त ने फांसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त

एक दोस्त के गम में दूसरे दोस्त ने फांसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद गम में उसके दोस्त द्वारा भी सुसाइड करने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद हर कोई स्तब्ध है। घटना गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर भोलासर गांव में युवक ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस सम्बंध में मृतक के भाई प्रकाशराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई मूलाराम और बीरबलराम दोनो गहरे दोस्त थे।

 

बीरबलराम ने 23 मई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उसके भाई मूलाराम उदास रहने लगा और गुमसुम सा हो गया। परिवादी ने बताया कि जिसके बाद उसका भाई रविवार को बिना बताए खेत की और चला गया। जिसके बाद उसके भाई ने पडौस के खेत में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जब वह तलाश करने के लिए पहुंचा तो खेजड़ी से लटका मिला। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।