राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फर्जी पट्टा बनाकर जमीन बेचने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में हरियासर भाड़ेरा निवासी चंपालाल नाई ने सलवंती,गोकुलराम,राजुराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी जमीन का फर्जी पट्टा बनवा लिया। जिसके बाद धोखाधड़ी से उसकी जमीन को बेच दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
