राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। पीएम मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियाँ चल रही हैं। आज सीएम भजनलाल शर्मा भी बीकानेर पहुंच गए हैं। वही प्रदेशाध्यक्ष सहित अनेक नेता पहले ही बीकानेर में डेरा जमाए हुए हैं। सीएम बीकानेर पहुँचने के बाद पलाना सभास्थल के लिए निकले। इस दौरान रास्ते में उन्हें आमजन मिले तो अचानक सीएम ने अपना काफिला रुकवाया और आमजन का अभिवादन किया। इस दौरान सीएम ने गंगाशहर में ज्यूस भी पिया।
सीएम के साथ मंत्री गजेंद्र सिंह खिंवसर सहित अनेक स्थानीय नेता मौजूद रहे। सीएम ने आमजन से मुलाक़ात कर पीएम की सभा में शामिल होने का आह्वान किया। बता दे की कल बीकानेर में पीएम मोदी करीब साढ़े तीन घंटे रहेंगे,इस दौरान हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। देवी माँ करणी के दर्शन करेंगे।