You are currently viewing मारपीट कर मुंह से अंगुलिया चबाने का आरोप,आधा दर्जन नामजद

मारपीट कर मुंह से अंगुलिया चबाने का आरोप,आधा दर्जन नामजद

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अंगुलिया चबाकर लहुलुहान करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में गोपेश्वर बस्ती निवासी संतोष ने पवन,दीपिका,लालचंद,पूजा,किशन,मंगतुराम पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। घटना खेतेश्वर मंदिर गोपेश्वर मंदिर के पास गंगाशहर में 13 मई की सुबह 8 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद आरोपित ने उसकी अंगुलिया काट खायी,जिससे काफी खुन बह गया और अंगुलिया लहुुलुहान हो गया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।