राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बीते 24 घंटे में बारिश के चलते करीब 20 लोगों की मौत हो गयी। 5 जिलों जयपुर, करौली, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर के स्कूलों में आज 12 अगस्त छुट्?टी की घोषणा कर दी गई है। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है। इसमें 18 लोगों की डूबने से जान गई है, जबकि मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत हुई है। इनमें भरतपुर में 7, जयपुर में 5, झुंझुनूं में 3, करौली में 3, जोधपुर में 1 और बांसवाड़ा में 1 मौत हुई है।
भारी बारिश के कारण अधिकांश जिलों के बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं। आज और कल भी भारी बारिश की आशंका है।
विभाग ने आज दौसा,जयपुर,झुझुनूं,करौली,सवाई माधोपुर,सीकर,टोंक में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अजमेर,अलवर,बारां,भरतपुर,भीलवाड़ा,बूंदी,धौलपुर,झालावाड़,कोटा,बीकानेर,चुरू,हनुमानगढ़,नागौर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।








