You are currently viewing सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे युवक के साथ मारपीट के आरोप-Bikaner News

सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे युवक के साथ मारपीट के आरोप-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे युवक के साथ मारपीट करने को लेकर मामला सामने आया है। घटना कोटगेट सब्जी मंडी की है। इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस थाने में पाबूबारी के बाहर छोटी गुवाड़ के रहने वाले शुभम बारास ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वह शार्दुल स्कूल के पास कोटगेट फल-सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए गया था।

 

एक ठेले वाले से तरबूज खरीदने के लिए बात की तो उसने दुर्व्यवहार किया और गाली-गलौज करने लगा। मना किया तो मारपीट की। छोटे भाई विकास को बुलाया तो दुकानदार लकड़ी, डंडे लेकर आकर आ गए और मारपीट की जिससे चश्मा टूट गया। इस दौरान कुछ लोगों ने बीचबचाव किया। फोन कर परिजनों को बुलाया तो दुकानदार इकट्?ठा हो गए और धमकाने लगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है जिसकी जांच राकेश एएसआई को सौंपी गई है।