weather report
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में देर रात को मौसम में परिवर्तन हुआ। पहले तो कई मिनटों में तेज धूलभरी आधी चली। जिसके बाद कुछ राहत के छीटों भी आए। जिसके बाद आज 17 अप्रैल को फिर से लू की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम केंद्र जयपुर ने 17 अप्रैल के लिए भी जयपुर, जोधपुर सहित 17 जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। इनमें से 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट है। फलोदी, बीकानेर और गंगानगर में भी पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, नागौर, जालोर और चित्तौडग़ढ़ में भी लू झुलसाती रहेगी। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के अनुसार पाली, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़,अजमेर, जयपुर, सीकर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं के लिए येलो अलर्ट रहेगा।
