Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में तेज रफ्तार वाहन का एकबार फिर कहर देखने को मिला। दो दिनों पूर्व रविन्द्र रंगमंच के सामने एक कार का कहर सीसीटीव में कैद हुआ। जिसके बाद गंगाशहर क्षेत्र से भी ऐसी खबर सामने आयी है। रविवार अलसुबह हरियाणा का रहने वाला एक ट्रक ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कोचर सर्किल से बंशीधर पेट्रोप पंप तक कई पोल तोड़ दिए। जिससे एकबारगी हड़कंप मच गया। पोल उड़ाने के बाद भी ट्रक ड्राइवर रूका नहीं और गाड़ी को भगाने का प्रयास किया लेकिन गोपेश्वर बस्ती में ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया। पोल के क्षतिग्रस्त और उखड़ जाने से आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। जिसके बाद सड़क को बंद करके तुरंत प्रभाव से बिजली के पोल को दुरस्त किया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।