You are currently viewing एक रात में कई पेट्रोल पंप पर लूट,हथियार की नोंक पर दिया वारदात को अंजाम-Bikaenr News 

एक रात में कई पेट्रोल पंप पर लूट,हथियार की नोंक पर दिया वारदात को अंजाम-Bikaenr News 

Bikaenr News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक रात में कई पेट्रोल पंप को निशाना बनाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर एक रात में कई पेट्रोल पंप को निशाना बनाया गया है। शुक्रवार रात को अज्ञात लोगों ने तीन पेट्रोल पंप को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया। जबकि एक पेट्रोप पंप पर कार्मिकों की सतर्कता से वारदात टल गई। बदमाश कार में सवार होकर आए थे। पेट्रोप पंपों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से इनकी संख्या चार होने का पता चला है।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंपों एक कार आई और कार के अंदर से चार व्यक्ति निकले। इनमें एक के हाथ में पिस्तौल व अन्य के हाथों में डंडे थे और अचानक पेट्रोल पंप कर्मियों पर हमला कर बंदूक दिखाकर व मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान धमकी देकर पूछा कि रुपए कहां रखे हैं और लूटमार कर गाड़ी लेकर फरार हो गए।
जसरासर स्थित पेट्रोल पंप पर शुक्रवार रात को एक कार में चार बदमाश आए और बंदूक दिखाकर व सेल्समैन के साथ डंडों से मारपीट कर 97 हजार रुपए, तीन मोबाइल व चांदी की चेन व चांदी का कड़ा लेकर फरार गए।
इसी प्रकार मैनसर में पेट्रोल पर सेल्समैन को बंदूक दिखाकर 28 हजार रुपए लूटकर ले गए और सेल्समेन के साथ मारपीट की। लालगढ़ क्षेत्र की क़ातर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाश बंदूक दिखाकर नकदी ले गए और सेल्समैन का फोन तोड़ दिया। इसके बाद बदमाश लालगढ़ गांव की जोगलसर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर गए, तो पेट्रोल पंप कर्मी जाग गया। इस दौरान दोनों के बीच झड़प हुई और एक दूसरे के सामने पत्थर भी फेंके, जिससे पेट्रोल पंप के कमरे के गेट के शीशे टूट गए और बदमाश भाग गए।