Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 10 वर्षीय बालक के साथ पडौसी द्वारा शराब पिलाकर कुकर्म करने की खबर सामने आयी है। घटना खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में पॉक्सो व एससीएसटी की धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार चार-पांच दिन पूर्व आरोपी ने अपने पडोस में रहने वाले 10 वर्षीय बालक को बुलाया।
बालक को जब बुलाया तो उसके परिवार के लोग कहीं गए हुए थे। आरोपी ने मौका पाकर शराब मंगवाई। जिसके बाद शराब खुद पी और फिर बालक को भी पिलाई। आरोप है कि शराब के नशे में आरोपी ने बालक के साथ कुकर्म किया। जब बालक की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों को पता लगा तो बालक ने आपबीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।