नाबार्ड द्वारा पैक्‍स कम्‍प्‍यूटराईजेशन प्रशिक्षण के साथ-साथ बीकानेर केन्‍द्रीय सहकारी बैंक में पौधारोपण


राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर।
नाबार्ड द्वारा बीकानेर जिले में सघन पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसका मुख्‍य लक्ष्‍य प्रकृति के अनुकूल शहरों तथा गॉवों में ज्‍यादा से पौधारोपण किया जा सके। इस अनुक्रम में केन्‍द्रीय सहकारी बैंक बीकानेर तथा 270 सहकारी समितियों पर “हरियालो राजस्‍थान के अंतर्गत” पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण के साथ नाबार्ड, केन्‍द्रीय शुष्‍क बागवानी संस्‍थान तथा केन्‍द्रीय सहकारी बैंक, बीकानेर के माध्‍यम से 100 सहजन, 100 करंज, 100 शीशम तथा 50 जामुन के पौधो को सहकारी समितियो के माध्‍यम से वितरित किया गय।

आज के कार्यक्रम के दौरान सुभाष चौधरी तथा सतेन्‍द्र विश्‍नोई द्वारा सहजन के औषधीय गुण तथा शीशम से आमदनी को आने वाली पीढी के लिए वरदान बताते हुए पौधारोपण में केन्‍द्रीय सहकारी बैंक के योगदान को विस्‍तार से बताते हुए अपने-अपने हाथ से लगाये गये पौधे को संरक्षित रखने हेतु सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर नाबार्ड, सहायक महाप्रबंधक रमेश ताम्बिया द्वारा भारत सरकार के सघन वृक्षारोपण अभियान के माध्‍यम से प्रकृति के लिए के लिए अहमियत तथा बीकानेर जिला प्रशासन से प्राप्‍त उचित मार्गदर्शन पर आभार व्‍यक्‍त किया। नाबार्ड द्वारा सहकारिता विभाग के माध्‍यम से भारत सरकार के 65000 पैक्‍स कम्‍प्‍यूटरीकरण को शीघ्रतिशीघ्र पूरा करने हेतु सहकारी समितियों को केन्‍द्रीयकृत योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा भारत सरकार के लक्ष्‍य को तय समय में हासिल करने हेतु आधारभूत सुविधाओं को उपलब्‍ध करवाते हुए सहकारी समितियों को प्रेरित किया। नाबार्ड द्वारा सभी सहकारी समितियों को भारत सरकार के डिजीटलीकरण के अंतर्गत पैक्‍स कम्‍प्‍यूटराईजेशन में प्रथम रहने वाली सहकारी समिति को लक्ष्‍य के अनुरुप उचित मानदेय मिले। इस पर भारत सरकार के नवीनतम दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया। नाबार्ड, जिला प्रशासन तथा सहकारी विभाग के पौधारोपण कार्यक्रम की पहल पर 15 अगस्‍त 2024 तक 1100 और पौधे लगाने के लिए नीतिअनुरुप कार्य किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!