राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट करने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की और फिर कपड़े फाड़कर उसका वीडियो बना लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात पवनपुरी में आर्या हॉस्पिटल के पास खानाबदोश व्यक्ति सो रहा था। इस दौरान दो युवक वहां आए और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने व्यक्ति के कपड़े फाड़ दिए और निवस्त्र कर वीडियो भी बना लिया। मारपीट से बुजुर्ग के शरीर से रक्त भी बहने लग गया। यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। व जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
