You are currently viewing एक रात में चोरों ने चार दुकानों में किया हाथ साफ

एक रात में चोरों ने चार दुकानों में किया हाथ साफ

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लगातार चोरी की खबरों से हर कोई सकते में है कि आखिर चोरियां कब रूकेगी। लगातार ऐसी खबरे सामने आ रही है। ऐसी ही खबर अनूपगढ़ से सामने आयी हे। जहां पर नई मंडी के गेट नंबर पाच के पास एक ही रात में चार दुकानों पर चोरों ने सेंधमारी की और माल पार किया। चोरों ने शटर तोड़कर दुकानों से नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। मेट्रो पेस्टीसाइड से चोर 13,500 रुपए नकद, बिल और सीसीटीवी का डीवीआर ले गए। गुरु जंभेश्वर किराना स्टोर से 20 हजार रुपए नकद के अलावा 30 लीटर देसी घी, काजू-बादाम और अन्य किराना सामान चोरी हुआ। जुनेजा किराना स्टोर से चोर 2,500 रुपए नकद के साथ बादाम, काजू, अंजीर, इलायची, देसी घी और अन्य सामान ले गए। श्री करणी पशु आहार से 5 हजार रुपए नकद चोरी हुए। दुकानदारों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिर नेटवर्क को भी सक्रिय किया गया है।