You are currently viewing लावारिस हालात में मिली युवती,पहचान में कड़े सहयोग

लावारिस हालात में मिली युवती,पहचान में कड़े सहयोग


राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। लावारिस हालात में युवती के मिलने की खबर सामने आई है। युवती सुबह NH 62 खारा बीकानेर में मिली। जिसकी उम्र क़रीब 20 से 25 वर्ष बतायी जा रही है।

सूचना मिलने पर जामसर थाना पुलिस द्वारा युवती को पी बी एम अस्पताल में ले जाकर डॉक्टर्स से परामर्श कर चेक अप व जाँचे करवाकर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ मानसिक विमंदित गृह सेवा आश्रम बीकानेर भिजवाया। युवती कुछ भी नहीं बोल पा रही है । इसके दोनों हाथो में कई नाम लिखे टैटू बने हुवे है व चूड़ी पाटला पहने हुए है ।युवती की मानसिक स्तिथि ठीक नहीं लग रही है ।पहचान कर परिजनों तक सूचना भिजवाने में सहयोग करें ।
अधिक जानकारी हेतु जामसर पुलिस थाना व मानसिक विमंदित गृह सेवा आश्रम बीकानेर संपर्क किया जा सकता है ।