राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। दुकान में घुसकर मारपीट करने और तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में उगमपुरा के रहने वाले गौरव सेवग ने श्रीनिवास,मदन,पवित्र,दिनेश,राधेश्याम व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 04 अगस्त की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित एकराय होकर आए और उससे शराब के लिए पैसे मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे नहीं दिए तो आरोपित ने सरियों से मारपीट की। इस दौरान आरोपित ने उसकी चाचा की दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
