राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना 24 जनवरी को करीब 12 बजे एनएच 11 डेरा सच्चा सौदा के पास की है। जहां पर बोलेरो चालक ने लापरवाहीे से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी। इस सम्बंध में कैलाशचन्द्र ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता मोहनराम बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान फलौदी से आने वाले रास्ते की तरफ से बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके पिता की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता गिर गए और घायल हो गए। जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्जक कर जांच शुरू कर दी है।








