राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाथरूम से नहाकर निकली युवती के अचानक गिर जाने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के पठानों के मोहल्ले में 20 दिसम्बर की शाम की है। इस सम्बंध में मृतका के रिश्तेदार सकील खान ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी रिश्ते में बहन 20 वर्षीय अलवीरा नहाकर बाहर निकली थी। इस दौरान अचानक चक्कर आ जाने उसे वह गिर गयी। जिसे अस्पातल लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment