पुण्यतिथि पर 85 रक्तवीरों ने किया रक्तदान


मरूधरा ब्लड़ हेल्पलाइन का सामााजिक सरोकार
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सामाजिक सरोकारों के लिए पहचाने जाने वाले मरूधरा ब्लड़ हेल्पलाइन ने एक बार फिर उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज । स्वर्गीय ओमप्रकाश स्वामी एवं स्वर्गीय उदयाराम स्वामी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्री श्याम पैलेस, जैन पी.जी. कॉलेज के सामने, नोखा रोड पर आयोजित हुआ। जिसका संचालन पी.बी.एम. अस्पताल एवं मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। सर्वप्रथम पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि सभा हुई।

जिसमें पुण्यात्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मरुधरा परिवार की ओर से घनश्याम ओझा सारस्वत ने बताया कि शिविर में 100 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 85 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान मरुधरा परिवार के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। जिनमें घनश्याम ओझा सारस्वत, रविशंकर ओझा, विक्रम अरोड़ा , मुखराम जाखड़ (कानि. गंगाशहर पुलिस थाना), प्रताप उपाध्याय, प्रदीप सिंह रूपावत, महेन्द्र सिंह बीका, भैरुरतन ओझा, अमरनाथ तिवारी, एस. रामचंद्रन, सवाई सिंह (कानि. गंगाशहर पुलिस थाना) एवं पीयूष जोशी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

शिविर में विशेष सहयोग विजय कुमार स्वामी (एस.आर.), नरोत्तम शर्मा, सुभाष बिश्नोई,किशन स्वामी, मारुति नंदन, उमाशंकर स्वामी, लक्ष्मण स्वामी, परविंद्र, मितपाल, शशिकांत गहलोत आदि का रहा। महिला रक्तदाताओं में बहन धारणा स्वामी, संतोष, लीला स्वामी, पूर्णा कोठारी आदि ने भी भाग लिया और रक्तदान कर समाज में प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का समापन सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए किया गया। मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन की ओर से यह शिविर एक सामाजिक समर्पण की मिसाल बना, जिसमें युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठजनों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बनाया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!