बेखौफ हुए बजरी माफिया,डंपर से कांस्टेबल को कुचला





राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश में दिनोंदिन बजरी माफिया बेखौफ हो रहे है। ऐसी ही खबर जोधपुर से सामने आयी है। जहां पर बजरी माफिया ने कांस्टेबल को कुचल दिया। कांस्टेबल का पेट और पैर गंभीर रूप से जख्मी हुए है। घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर रहे डंपर को रोक कर जांच कर रही थी।

HTML tutorial

 

जानकारी के अनुसार, खेजड़ली से गोरा होटल के बीच फिटकासनी रोड पर गुलजी की प्याऊ के निकट लूणी पुलिस की टीम ने एक बजरी लदे डंपर को रोका था। कॉन्स्टेबल सुनील जब ड्राइवर से बात कर रहा था, तभी जद्दोजहद में चालक ने डंपर भगाने का प्रयास किया और कॉन्स्टेबल को कुचल दिया। इसके बाद आरोपी डंपर लेकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल कॉन्स्टेबल को साथी पुलिसकर्मी तुरंत एमडीएम हॉस्पिटल ले गए। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उसका ऑपरेशन किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!