Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लगातार फांसी लगाकर सुसाइड की खबरें सामने आ रही है। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसी खबरें सामने आ रही है। जिसके चलते हर कोई भयभीत सा है। ऐसी ही खबर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के रीडी से सामने आयी है। इस सम्बंध में मृतक के बेटे कन्हैयालाल पुत्र ईश्वरराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसके 65 वर्षीय पिता ईश्वरराम ने 19 जुलाई की सुबह करीब साढ़े बजे के आसपास घर में अकेले थे। परिवादी ने बताया कि जब वह घर पर पहुंचा तो उसके पिता घर के आंगन में हुक से फंदा लगाकर सुसाइड़ कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।